इलाज के लिए तड़प रहा था भिखारी, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
युव नेताओं की पहल पर पुलिस ने किया मदद रांची: ट्रैफिक एसपी ऑफिस के निकट पिछले चार दिनों एक भिखारी इलाज के अभाव में तड़प रहा था. वह चल-फिर पाने में भी पूरी तरह से असमर्थ हो चुका था. जब मंगलवार को कुछ युवा नेताओं की नजर उस पर पड़ी, तब लालपुर पुलिस को इसकी […]
युव नेताओं की पहल पर पुलिस ने किया मदद रांची: ट्रैफिक एसपी ऑफिस के निकट पिछले चार दिनों एक भिखारी इलाज के अभाव में तड़प रहा था. वह चल-फिर पाने में भी पूरी तरह से असमर्थ हो चुका था. जब मंगलवार को कुछ युवा नेताओं की नजर उस पर पड़ी, तब लालपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. तब थाना में पदस्थापित दारोगा बीएन सिंह वहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने युवा नेताओं की पहल से ऑटो से भिखारी को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया. बीएन सिंह ने बताया कि इलाज के लिए रिम्स प्रबंधन से अनुरोध किया गया है.