्रॅपहाड़ी मंदिर से दान पेटी गायब
संवाददाता, रांची पहाड़ी मंदिर के नीचे रखा दान सह सुझाव पेटी को किसी ने गायब कर दिया. इस संबंध में एसडीओ ने सुखदेवनगर में सनहा दर्ज कराया है. उस पेटी को वहां सुझाव डालने के लिए रखा गया था.लेकिन लोग उसमें दान भी डालते थे. उसमें सात-आठ सौ रुपये थे.
संवाददाता, रांची पहाड़ी मंदिर के नीचे रखा दान सह सुझाव पेटी को किसी ने गायब कर दिया. इस संबंध में एसडीओ ने सुखदेवनगर में सनहा दर्ज कराया है. उस पेटी को वहां सुझाव डालने के लिए रखा गया था.लेकिन लोग उसमें दान भी डालते थे. उसमें सात-आठ सौ रुपये थे.