तमाड़ से गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष कबूला
रांची : तमाड़ के जोजोडीह-एनएच 33 के किनारे स्थित पर्यटन विभाग के भवन के पास पीएलएफआइ के उग्रवादी बस जलाने के लिए रेकी करने जुटे थे, ताकि दहशत फैला कर लेवी की वसूली कर सके. इसी क्रम में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में सनिका, सोमा और गोदा पुरान […]
रांची : तमाड़ के जोजोडीह-एनएच 33 के किनारे स्थित पर्यटन विभाग के भवन के पास पीएलएफआइ के उग्रवादी बस जलाने के लिए रेकी करने जुटे थे, ताकि दहशत फैला कर लेवी की वसूली कर सके. इसी क्रम में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार उग्रवादियों में सनिका, सोमा और गोदा पुरान शामिल हैं, जबकि एक उग्रवादी सोदास सिंह मुंडा अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद की है.
ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि 21-22 जून की रात सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के कुछ उग्रवादी तमाड़ में जुटे हैं.
इसी सूचना पर तमाड़ पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया. एक स्थान पर पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे. पुलिस खदेड़ कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक भागने में सफल रहा. ग्रामीण एसपी के अनुसार पकड़े गये उग्रवादी पीएलएफआइ के रीजनल कमांडर जीदन गुड़िया और सनिका पूर्ति के निर्देश पर वहां पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही सभी को गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि सनिका और सोमा के खिलाफ करीब 10 मामले दर्ज हैं. छापेमारी में तमाड़ थानेदार संचमान तमांग, असिस्टेंट कमांडेंट अजीत कुमार (133 बटालियन) समेत सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
बरामद हथियार व कारतूस: .32 बोर की एक रिवाल्वर एवं पांच कारतूस, .315 बोर की पिस्तौल एवं .315 की दो गोली, .315 बोर की देसी पिस्तौल व सात गोली, एक मोबाइल फोन .