रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित जेवर दुकान के संचालक सुधीर सोनी की हत्या मामले में दर्ज प्राथमिकी को ही उलट दिया गया. इस मामले में सुपारी देकर हत्या करानेवाले मो शमीम खान को बचाने का हर संभव प्रयास तत्कालीन थाना प्रभारी व केस के आइओ विनोद कुमार ने किया.
यह आरोप व्यवसायी के पिता भैरो प्रसाद व भाई मुकेश सोनी ने लगाया है. भैरो प्रसाद व भाई मुकेश सोनी ने डीआइजी व एसएसपी से आइओ बदल मामले की पुन: निष्पक्ष जांच की मांग की है. गौरतलब है कि सुधीर सोनी की हत्या गत 11 अप्रैल को हुई थी.
शमीम के इशारे पर हुई थी हत्या: इस मामले में गत आठ मई 2015 को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अपराधियों ने कहा था कि शमीम खान के इशारे पर सुपारी लेकर उन्होंने हत्या की थी.
इस दौरान जो हथियार बरामद हुआ था, उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया. गिरफ्तार अपराधी ने बताया था कि सुधीर सोनी की पहचान के लिए वह दुकान पर गया था, लेकिन अब तक सीसीटीवी फुटेज नहीं निकाला गया है. मो शमीम का सुधीर से भाड़े की दुकान को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. हत्या के बाद से वह दुकान बंद है. मुकेश सोनी का कहना है सुधीर सोनी की दुकान से घर का खर्च चलता था.
उनकी हत्या के बाद से ही दुकान बंद है और परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है. सीटी एसपी के आश्वासन के बाद भी दुकान नहीं खुलवाया गया. यदि उस दुकान को खुलवा दिया जाये, तो हमें कमाई का एक जरिया मिल जायेगा.
सीडीआर से खुलेंगे कई राज
मुकेश सोनी का कहना है कि थाना प्रभारी ने हमारे पूरे परिवार के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला था, लेकिन शमीम खान की सीडीआर नहीं निकाली गयी. उसके मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद हत्या के राज खुल जायेंगे. शमीम खान को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी नहीं की गयी. शमीम खान को जमानत मिल गयी है. शमीम खान से पूरे परिवार को खतरा है.