profilePicture

सिंगापुर की कंपनी ने सुजाता चौक, कांटाटोली और न्यू मार्केट का लिया जायजा

कंपनी रांची में सिंगल पोल पर फ्लाइओवर की संभावना तलाशेगी रांची : मेकन और सिंगापुर के सीपीजी कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने मंगलवार को राजधानी में विभिन्न जगहों का भ्रमण कर फ्लाइओवर की संभावना तलाशी. अधिकारियों ने सबसे पहले सुजाता चौक, उसके बाद कांटा टोली चौक और फिर अंत में रातू रोड स्थित न्यू मार्केट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 6:40 AM
कंपनी रांची में सिंगल पोल पर फ्लाइओवर की संभावना तलाशेगी
रांची : मेकन और सिंगापुर के सीपीजी कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने मंगलवार को राजधानी में विभिन्न जगहों का भ्रमण कर फ्लाइओवर की संभावना तलाशी. अधिकारियों ने सबसे पहले सुजाता चौक, उसके बाद कांटा टोली चौक और फिर अंत में रातू रोड स्थित न्यू मार्केट का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने क्षेत्र को कम से कम प्रभावित कर फ्लाइओवर निर्माण पर विचार किया.तय किया गया है कि आपस में बैठ कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जायेगी. इसे सरकार को अवगत कराया जायेगा. निरीक्षण में मेकन के निदेशक वाणिज्यिक दीपक दत्ता व निदेशक अभियांत्रिकी एपी सिंह, सीपीजी कॉरपोरेशन के सीइओ खीयू सिन खून, टैन शाओ येन व रैमी बिन ए रहीम शामिल थे. जानकारी के अनुसार सिंगापुर की कंपनी सीपीजी कॉरपोरेशन रांची में सिंगल पोल पर फ्लाइओवर की संभावना तलाशेगी.
मेकन और सीपीजी ने मिलकर ग्रेटर रांची और अन्य बड़ी परियोजनाओं पर काम करने की इच्छा जतायी है. स्मार्ट सिटी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि बनाने का अनुभव भी सीपीजी के पास है.
मेकन और सीपीजी के साथ भारत में आधारभूत संरचना पर काम करने के लिए एमओयू भी हुआ है. मंगलवार को मेकन के सीएमडी एके त्यागी के साथ सीपीजी के सीइओ खियू सिन खून ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ इस संबंध में बातचीत भी की.
बेहतर तकनीक का करेंगे उपयोग : सीएम
कंपनी के अधिकारियों से सीएम ने कहा कि रांची सहित राज्य के प्रमुख शहरों को विकसित किए जाने हेतु निर्माण क्षेत्र की बेहतर तकनीकों का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए स्थानीय जरूरतों के मुताबिक तकनीक का प्रयोग आवश्यक है. रांची शहर में सड़कों पर ट्रैफिक की स्थिति के मुताबिक सिंगल पोल वाले फ्लाइओवर का निर्माण उपयुक्त होगा.
उन्होंने सीपीजी की टीम से आग्रह किया कि वे पहले रांची शहर के प्रमुख मार्गो का दौरा कर स्थिति के अनुरूप फ्लाइओवर का प्रस्ताव दें. उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि शहरी अधिसंरचना के विकास के लिए संबंधित विभागीय सचिवों को निर्माण के क्षेत्र में हो रहे नये प्रयोगों को अपनाने हेतु निर्देशित करें. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सीपीजी के तान शाओ एन, रैमी बिन ए रहीम, मेकन के डायरेक्टर दीपक दत्ता एवं एपी सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version