9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीष त्रिपाठी के नये उपन्यास सिओन ऑफ इक्ष्वाकु की मांग

रांची. अपने पहले ही उपन्यास द इमोर्टल ऑफ मेलुहा (मेलुहा के मृत्युंजय) से धूम मचानेवाले अमीष त्रिपाठी का नया उपन्यास सिओन ऑफ इक्ष्वाकु लांच किया गया है. भगवान शिव पर तीन किताबंे लिख चुके अमीष ने भगवान रामचंद्र की सीरीज की पहली किताब पेश की है. इसे लेकर पाठकों में उत्साह है. भगवान शंकर पर […]

रांची. अपने पहले ही उपन्यास द इमोर्टल ऑफ मेलुहा (मेलुहा के मृत्युंजय) से धूम मचानेवाले अमीष त्रिपाठी का नया उपन्यास सिओन ऑफ इक्ष्वाकु लांच किया गया है. भगवान शिव पर तीन किताबंे लिख चुके अमीष ने भगवान रामचंद्र की सीरीज की पहली किताब पेश की है. इसे लेकर पाठकों में उत्साह है. भगवान शंकर पर लिखी 25 लाख से ज्यादा किताबें बिक चुकी हैं. नये उपन्यास में उन्होंने भगवान राम व राम राज्य के बारे में लिखा है. इसमें भगवान राम के संघर्ष, पत्नी सीता का साथ, राम राज्य की स्थापना को रोमांचक तरीके से पेश किया गया है. यह ऑनलाइन स्टोर पर 209 रुपये (पेपरबैक) में उपलब्ध है…………………………….भारतीय व विदेशी भाषाओं में अनुवादअमीष की किताबें 13 भाषाओं में आ चुकी हैं. मूल किताब अंगरेजी में आने के बाद इसे भारतीय व विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया गया है. भारतीय भाषा में हिंदी से लेकर मराठी, बंगाली, तेलुगू, तमिल, गुजराती, असमिया, मलयालम, कन्नड़ में भी किताब आ चुकी हैं. वहीं विदेशी भाषा में स्पेनिश, पुर्तगीज, इस्टोनियन, बहसा इंडोनेशियन में किताब का अनुवाद हो चुका है. नयी किताब अभी सिर्फ अंगरेजी संस्करण उपलब्ध है……………………………वित्तीय सेवा से उपन्यास तकआइआइएम (कोलकात्ता) से पढ़े अमीष शुरुआती दिनों में बैंकर रह चुके हैं. 14 साल तक वित्तीय सेवाओं में रहने के बाद उन्होंने लेखन की ओर रुख किया. इतिहास, पौराणिक कथा, दर्शन शास्त्र में उन्हें काफी आकर्षित करता रहा है. उनकी किताबें सबसे तेज बिकने वाली किताबों में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें