मर्स वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश

दक्षिण कोरिया के अस्पतालों ने की सेवा निलंबित एजेंसियां, सोलदक्षिण कोरिया की राजधानी के दो प्रमुख अस्पतालों ने मर्स संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश में मरीजों के लिए अपनी सेवाओं को निलंबित कर दिया. ऐसा इस घातक संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के बाद किया गया है. सोल के स्वास्थ्य मंत्रालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 4:04 PM

दक्षिण कोरिया के अस्पतालों ने की सेवा निलंबित एजेंसियां, सोलदक्षिण कोरिया की राजधानी के दो प्रमुख अस्पतालों ने मर्स संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश में मरीजों के लिए अपनी सेवाओं को निलंबित कर दिया. ऐसा इस घातक संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के बाद किया गया है. सोल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम के नये मामलों में उन दो लोगों को भी इस संक्रमण ने अपने शिकंजे में ले लिया है, जो अस्पताल के उसी वॉर्ड में थे, जहां पर घातक संक्रमण से संभवत: संक्रमित अन्य रोगी थे. अन्य में सोल के सैमसंग मेडिकल सेंटर की एक नर्स है, जबकि एक रोगी का रिश्तेदार है जिसे जून के शुरू में दक्षिण सोल के पाइयॉन्गटेक के एक अस्पताल में एक अनिर्दिष्ट बीमारी की वजह से भर्ती कराया गया था. सैमसंग मेडिकल सेंटर इस बीमारी का केंद्र बनता जा रहा है. मर्स : एक नजर27 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत 31,000 लोगों को सरकारी प्रतिष्ठानों से रखा गया है अलग 90 रोगी केवल सैमसंग अस्पताल में भरती

Next Article

Exit mobile version