आग से झुलसी शांति देवी की रिम्स में मौत
बुढ़मू . आग से गंभीर रूप से झुलसी 24 वर्षीया शांति देवी की 23 जून को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह चकमे बरवाटोली निवासी विनोद यादव की पत्नी थी. परिजनों के अनुसार, एक अप्रैल की सुबह पारिवारिक विवाद से तंग होकर शांति देवी ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा […]
बुढ़मू . आग से गंभीर रूप से झुलसी 24 वर्षीया शांति देवी की 23 जून को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह चकमे बरवाटोली निवासी विनोद यादव की पत्नी थी. परिजनों के अनुसार, एक अप्रैल की सुबह पारिवारिक विवाद से तंग होकर शांति देवी ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली थी. उसे तत्काल रिम्स, रांची ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में 23 जून को उसकी मौत हो गयी. शांति देवी उसकू साढ़म निवासी बनस महतो की पुत्री थी. शांति की शादी पांच वर्ष पूर्व विनोद यादव से हुई थी. इनकी दो बेटी है, जिसमें एक की उम्र तीन साल और दूसरे की उम्र एक साल है.