नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निरीक्षण
फोटो : 1 भवन का निरीक्षण करते प्रमुख व अभियंता.अनगड़ा. हेसल में जिला परिषद कार्यालय द्वारा निर्मित नये स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन की छत पर पहली बारिश में ही पानी जमा होने लगा है. छत व दीवार से पानी रिसने लगा है. राजद नेता मुस्तफा की शिकायत पर प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा ने अभियंता के साथ […]
फोटो : 1 भवन का निरीक्षण करते प्रमुख व अभियंता.अनगड़ा. हेसल में जिला परिषद कार्यालय द्वारा निर्मित नये स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन की छत पर पहली बारिश में ही पानी जमा होने लगा है. छत व दीवार से पानी रिसने लगा है. राजद नेता मुस्तफा की शिकायत पर प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा ने अभियंता के साथ बुधवार को भवन का निरीक्षण किया. प्रमुख ने बताया कि भवन निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है. कार्य बिचौलियों के माध्यम से कराया गया है. मूल नक्शा मंे भी छेड़छाड़ की गयी है. प्रमुख ने उपकेंद्र भवन निर्माण कीअंतिम राशि के भुगतान पर रोक लगाने एवं भवन की जांच कराने के संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखा है़ निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता अजय शर्मा, मुस्तफा अंसारी, एएनएम बंदना राय सहित अन्य मौजूद थे़