नीलामी के लिए आठ और खानें तैयार
दिल्ली. सरकार तीसरे चरण में 10 खानों की नीलामी के बाद और आठ खानों को पेश करेगी जिसके लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है. यहां मिनरल्स एंड मेटल्स कान्फ्रेंस के दौरान कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने संवाददाताओं को बताया, इन 10 खानों (जिनकी नीलामी अगस्त में तीसरे दौर में की जानी है) […]
दिल्ली. सरकार तीसरे चरण में 10 खानों की नीलामी के बाद और आठ खानों को पेश करेगी जिसके लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है. यहां मिनरल्स एंड मेटल्स कान्फ्रेंस के दौरान कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने संवाददाताओं को बताया, इन 10 खानों (जिनकी नीलामी अगस्त में तीसरे दौर में की जानी है) के बाद और आठ खानों की फेहरिस्त है. कहा कि वर्ष 2020 तक देश का कोयला उत्पादन बढ़ा कर 1.5 अरब टन पहुंचाने की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए खान और ब्लाकों के लिए लोगों की नियुक्ति करने की योजना है. स्वरूप ने कहा, जहां तक 1.5 अरब टन उत्पादन का संबंध है, इन खदानों से उत्खनन के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की हमारे पास पूर्णकालिक एचआर योजना है.