जैकी चेन के साथ एक्शन करेंगी कैटरीना
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ जल्द ही एक्शन हीरो जैकी चेन के साथ फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आयेंगी. कैट ने इस इंटरनेशनल फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है. वहीं सूत्रों के अनुसार फिल्म इंडो-चाइना प्रोजेक्ट है, इसलिए यह दोनों भाषाओं में बनेगी. फिल्म का निर्देशन हांगकांग के रहने वाले […]
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ जल्द ही एक्शन हीरो जैकी चेन के साथ फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आयेंगी. कैट ने इस इंटरनेशनल फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है. वहीं सूत्रों के अनुसार फिल्म इंडो-चाइना प्रोजेक्ट है, इसलिए यह दोनों भाषाओं में बनेगी. फिल्म का निर्देशन हांगकांग के रहने वाले फिल्मकार स्टैनले टोंग कर रहे हैं. फिल्म में जैकी चेन हैं, जाहिर है दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे. वहीं कैट भी एक्शन करती दिखायी देंगी. फिल्म में कैट की भूमिका एक हिंदुस्तानी प्रोफेसर की है जो चीन की यूनिवर्सिटी में पढ़ाती हैं. यह फिल्म काफी समय से चर्चा में है. पहले खबर आ रही थी कि इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन आमिर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म दंगल को लेकर खासा व्यस्त हैं और उन्होंने इस फिल्म को न कह दिया.