profilePicture

जीमेल : कोई ई-मेल नहीं जायेगा गलत जगह

नयी दिल्ली. इससे पहले जब जीमेल पर आप किसी को गलती से कोई गलत ई-मेल भेज देते थे तब आपको अफसोस होता था और ऐसी स्थिति में आप कुछ कर नहीं पाते थे पर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि जीमेल ने अपनी सबसे बड़ी समस्या का समाधान ढूंढ लिया है.दरअसल जीमेल पर अक्सर लोग गलत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 5:04 PM

नयी दिल्ली. इससे पहले जब जीमेल पर आप किसी को गलती से कोई गलत ई-मेल भेज देते थे तब आपको अफसोस होता था और ऐसी स्थिति में आप कुछ कर नहीं पाते थे पर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि जीमेल ने अपनी सबसे बड़ी समस्या का समाधान ढूंढ लिया है.दरअसल जीमेल पर अक्सर लोग गलत ई-मेल भेजने के बाद अफसोस करते थे, लेकिन जीमेल ने सेटिंग्स में बदलाव कर लोगों की इस दिक्कत को दूर कर दिया है. हालांकि यह सुविधा थोड़े समय के लिए लैब यूजर्स को दी गयी है. इस सुविधा को शुरू करने के लिए पहले आपको सेटिंग्स में जाना होगा, उसके बाद प्रोफाइल फोटो के पास दिये गये ऑप्शन में ‘एनेबल अन-डू सेंड’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद 10, 20 या फिर 30 सेकेंड के ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप अपने भेजे गये मेल को रोक सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version