नाली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
पुलिस व पार्षद ने मामला सलटायाहटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में महावीर चौक से संडे मार्केट जानेवाली सड़क में नाली विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गये. मामला बिगड़ता देख पुलिस और पार्षद सबिता लिंडा को आना पड़ा पड़ा. समझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हुए. बताया गया कि बिरसा नर्सिंग होम के […]
पुलिस व पार्षद ने मामला सलटायाहटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में महावीर चौक से संडे मार्केट जानेवाली सड़क में नाली विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गये. मामला बिगड़ता देख पुलिस और पार्षद सबिता लिंडा को आना पड़ा पड़ा. समझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हुए. बताया गया कि बिरसा नर्सिंग होम के समीप पहले से नाली बनी हुई थी, जिसे बंद कर कुछ लोग (बिरसा नर्सिंग होम के लोग) दूसरी जगह नाली के लिए खुदाई कर रहे थे. इसका पड़ोसी श्याम सिंह ने विरोध किया. इससे दोनों पक्ष में विवाद बढ़ा. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पार्षद सबिता लिंडा को भी बुलाया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस व पार्षद से कहा कि सड़क की नापी करा कर नाली का शीघ्र निर्माण कराया जाये. महावीर चौक से संडे मार्केट तक जाने वाली सड़क के कुछ हिस्से पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. इस कारण आवागमन में परेशानी होती है.