पीजी नामांकन फॉर्म एक जुलाई से मिलेंगे
रांची विश्वविद्यालयरांची. रांची विवि अंतर्गत 22 स्नातकोत्तर विभागों में (एमए, एमएससी, एमकॉम पार्ट वन, सत्र 2015-17) नामांकन के लिए फॉर्म का वितरण एक जुलाई 2015 से किया जायेगा. यह 15 जुलाई 2015 तक मिलेगा. फॉर्म विवि मुख्यालय स्थित सेल काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है. विद्यार्थी भरे हुए फॉर्म 16 जुलाई 2015 तक संबंधित […]
रांची विश्वविद्यालयरांची. रांची विवि अंतर्गत 22 स्नातकोत्तर विभागों में (एमए, एमएससी, एमकॉम पार्ट वन, सत्र 2015-17) नामांकन के लिए फॉर्म का वितरण एक जुलाई 2015 से किया जायेगा. यह 15 जुलाई 2015 तक मिलेगा. फॉर्म विवि मुख्यालय स्थित सेल काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है. विद्यार्थी भरे हुए फॉर्म 16 जुलाई 2015 तक संबंधित विभाग में जमा कर सकते हैं. सामान्य व ओबीसी विद्यार्थियों के लिए फॉर्म का शुल्क 200 रुपये और एसटी/एससी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये रखा गया है. इसे रांची विवि के वेबसाइट से भी नामांकन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ बैंक चालान के माध्यम से शुल्क जमा करना है. कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने नामांकन अधिसूचना जारी कर दी है.