मेयर ने किया शौचालय का उदघाटन
रांची: महापौर आशा लकड़ा ने बुधवार को लायंस क्लब द्वारा राजकीयकृत मध्य विद्यालय हातमा में निर्मित शौचालय का उदघाटन किया. मेयर ने कहा कि शौचालय के निर्माण किये जाने से यहां के युवक युवतियों को काफी फायदा होगा. मेयर यहां से राजभवन के समक्ष बन रही नाली का निरीक्षण करने पहुंची. मेयर ने यहां पर […]
रांची: महापौर आशा लकड़ा ने बुधवार को लायंस क्लब द्वारा राजकीयकृत मध्य विद्यालय हातमा में निर्मित शौचालय का उदघाटन किया. मेयर ने कहा कि शौचालय के निर्माण किये जाने से यहां के युवक युवतियों को काफी फायदा होगा. मेयर यहां से राजभवन के समक्ष बन रही नाली का निरीक्षण करने पहुंची. मेयर ने यहां पर नाली से निकाल कर सड़क पर रखी गयी मिट्टी को हटाने का आदेश दिया. मेयर ने बरसात के दिन में मक्खी मच्छरों का प्रकोप न बढ़े इसके लिए नालियों में ही लार्वा को खत्म करने का निर्देश दिया.