स्टेफी ग्राफ करेंगी केरल के आयुर्वेद का प्रचार
तिरुवनंतपुरम. जर्मनी की महान टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ केरल की आयुर्वेद प्रणाली का प्रचार करेंगी, जो स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए काफी प्रसिद्ध है. वर्ष 1980 और 1990 के दशक में टेनिस में दबदबा बनानेवाली स्टेफी (46) को बुधवार को केरल का आयुर्वेद ब्रांड दूत नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बताया कि इस […]
तिरुवनंतपुरम. जर्मनी की महान टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ केरल की आयुर्वेद प्रणाली का प्रचार करेंगी, जो स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए काफी प्रसिद्ध है. वर्ष 1980 और 1990 के दशक में टेनिस में दबदबा बनानेवाली स्टेफी (46) को बुधवार को केरल का आयुर्वेद ब्रांड दूत नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बताया कि इस संदर्भ में फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया.