बंगाल में बाल-बाल बचे गडकरी
हल्दिया (पश्चिम बंगाल). केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में उस समय बाल-बाल बच गये, जब उनका हेलीकॉप्टर लैंडिग के वक्त बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया. दरअसल, गडकरी के स्वागत में हेलीपैड के आसपास कारपेट बिछाये गये थे. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के समय वहां बिछे कारपेट हवा में […]
हल्दिया (पश्चिम बंगाल). केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में उस समय बाल-बाल बच गये, जब उनका हेलीकॉप्टर लैंडिग के वक्त बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया. दरअसल, गडकरी के स्वागत में हेलीपैड के आसपास कारपेट बिछाये गये थे. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के समय वहां बिछे कारपेट हवा में उड़ने लगे. कारपेट हेलीकॉप्टर के पंखे के बिल्कुल करीब से निकल गये. यदि ये पंखे में फंस जाते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि उतरते समय हेलीकॉप्टर के पंखे में कपड़ा फंस गया, लेकिन कोई दुर्घटना नहीं हुई. वह सुरक्षित हैं. वहीं, पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी आलोक राजोरिया ने कहा कि मंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरते समय कुछ नहीं हुआ.