इंजीनियरों को नहीं मिल रहा अवधि विस्तार, काम प्रभावित
रांची. ग्रामीण सड़कों के लिए काम करनेवाले 200 इंजीनियरों का कांट्रेक्ट तीन माह पहले समाप्त हो गया है. इसका असर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों पर पड़ रहा है. 150 कनीय अभियंता व 50 सहायक अभियंताओं को जेएसआरआरडीए ने दो साल के लिए संविदा पर रखा था. इनकी कांट्रेक्ट अवधि मार्च में पूरी हो […]
रांची. ग्रामीण सड़कों के लिए काम करनेवाले 200 इंजीनियरों का कांट्रेक्ट तीन माह पहले समाप्त हो गया है. इसका असर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों पर पड़ रहा है. 150 कनीय अभियंता व 50 सहायक अभियंताओं को जेएसआरआरडीए ने दो साल के लिए संविदा पर रखा था. इनकी कांट्रेक्ट अवधि मार्च में पूरी हो गयी. तब विभाग ने उन्हें अवधि विस्तार देने के लिए संचिका वित्त विभाग को भेजी. वित्त विभाग ने कहा, पहले पद सृजन करायें. अब पद सृजन के बाद ही उन्हें अवधि विस्तार मिलेगा.