बच्चों की शिक्षा के साथ पोषण का भी रखें ध्यान

24 हैदर 01-आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक करते प्रभारी सीडीपीओ.हैदरनगर (पलामू). नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय भवन सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ विजय वर्मा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण वह स्वयं व महिला पर्यवेक्षिका द्वारा लगातार किया जा रहा है. केंद्र से सेविका या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:04 PM

24 हैदर 01-आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक करते प्रभारी सीडीपीओ.हैदरनगर (पलामू). नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय भवन सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ विजय वर्मा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण वह स्वयं व महिला पर्यवेक्षिका द्वारा लगातार किया जा रहा है. केंद्र से सेविका या सहायिका के अनुपस्थित पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई होगी. उन्होंने केंद्र का नियमित संचालन, कुपोषित बच्चों की खोज कर उन्हें कुपोषण उपचार केंद्र भेजने व सही लाभुक तक पंजरी फूड का वितरण करने का निर्देश दिया. श्री वर्मा ने कहा कि बच्चों के स्कूल पूर्व शिक्षा के साथ-साथ उनके पोषण का भी पूरा ध्यान रखें. बच्चों का वजन लें. ग्रोथ चार्ट भी नियमित भरें. केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ रजिस्टर का संधारण करने का भी निर्देश दिया. श्री वर्मा ने कहा कि पंजरी फूड हो या उपमा प्रखंड से प्राप्त होने के तुरंत बाद वितरण करना सुनिश्चित करें. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका निशि किरण, नाजिर राकेश कुमार के अलावा आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version