पत्रकार प्रफुल्ल बिदवई का निधन
एम्सटर्डम. पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और समाज विज्ञानी प्रफुल्ल बिदवई का 66 साल की उम्र में दिल का दौड़ा पड़ने से हॉलैंड के एम्सटर्डम में मंगलवार की शाम निधन हो गया. इसकी जानकारी बिदवई की पारिवारिक मित्र पामेला फिलिपोस ने बुधवार को दी. बिदवई हॉलैंड के एम्सटर्डम स्थित ट्रांसनेशनल इंस्टीट्यूट में फेलो थे. बिदवई पर्यावरण, वैश्विक […]
एम्सटर्डम. पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और समाज विज्ञानी प्रफुल्ल बिदवई का 66 साल की उम्र में दिल का दौड़ा पड़ने से हॉलैंड के एम्सटर्डम में मंगलवार की शाम निधन हो गया. इसकी जानकारी बिदवई की पारिवारिक मित्र पामेला फिलिपोस ने बुधवार को दी. बिदवई हॉलैंड के एम्सटर्डम स्थित ट्रांसनेशनल इंस्टीट्यूट में फेलो थे. बिदवई पर्यावरण, वैश्विक न्याय और शांति विषय पर लिखते थे. उनके लेख देश-दुनिया के तमाम अखबारों में प्रकाशित होते थे. उनकी वेबसाइट प्रफुल्लबिदवई डॉट ओआरजी के मुताबिक, वो इंडियन काउंसिल फॉर सोशल साइंस रिसर्च, सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑन एजुकेशन और नेशनल बुक ट्रस्ट के सदस्य रह चुके थे. उन्होंने राजनीतिक अर्थशास्त्र, पर्यावरण, टिकाऊ विकास, विज्ञान-प्रौद्योगिकी और परमाणु विषय पर कई किताबों के सह लेखक थे. वर्ष 1949 में जन्मे बिदवई ने आइआइटी, बांबे से विज्ञान और प्रौद्योगिकी, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी. ज्ञात हो कि बिदवई की मौत भारत में उदारवादी-वामपंथी विचारधारा की लड़ाई के लिए बड़ा धक्का है.