नौसेना, तटरक्षक ने डूब रही नौका से चालक दल के 14 सदस्यों को बचाया

मुंबई. नौसेना और तटरक्षक ने बुधवार को त्वरित कदम उठाते हुए डूब रही एक नौका के चालक दल के 14 सदस्यों को बचा लिया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीमेंट वाहक पोत ‘एमवी कोस्टल प्राइड’ मुंबई के 75 समुद्रीमील उत्तर और दमन के 24 समुद्री मील दक्षिण में डूबी. भारतीय तटरक्षक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:04 PM

मुंबई. नौसेना और तटरक्षक ने बुधवार को त्वरित कदम उठाते हुए डूब रही एक नौका के चालक दल के 14 सदस्यों को बचा लिया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीमेंट वाहक पोत ‘एमवी कोस्टल प्राइड’ मुंबई के 75 समुद्रीमील उत्तर और दमन के 24 समुद्री मील दक्षिण में डूबी. भारतीय तटरक्षक के जनसंपर्क अधिकारी हेमंत आहूजा ने बताया कि पोत गुजरात के पोरबंदर से रवाना हुआ था और यह मुंबई जा रहा था. जटिल समुद्री क्षेत्र में होने के कारण पोत से तटरक्षक बल को सूचनी दी गयी, जिसके बाद चालक दल के 14 सदस्यों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगा दिया गया. नौसेना ने राहत अभियान के लिए सुबह 7:58 बजे कोलाबा में आइएनएस शिकरा से सीकिंग हेलीकॉप्टर तथा तटरक्षक बल ने सुबह 8:40 बजे दो चेतक हेलीकॉप्टरों को रवाना किया. पोत के डूबने से पहले तटरक्षक ने छह लोगों को बचाया, जबकि सीकिंग हेलीकॉप्टर ने छह लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद तटरक्षक ने दो लोगों को बचाया. चालक दल के सदस्यों को उमरगांव ले जाया गया. पिछले 48 घंटे के भीतर यह इस तरह का दूसरा अभियान है. नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने सोमवार को पालघर जिले में वसई तट के निकट एक संकटग्रस्त व्यावसायिक पोत से 20 लोगों को बचाया था.

Next Article

Exit mobile version