बीयर, व्हिसकी भी आ सकते हैं जांच के घेरे में
नयी दिल्ली. नूडल्स और अन्य खाद्य पदार्थों के खिलाफ कदम उठाने के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) की नजर अब बीयर, शराब जैसे एल्कोहल युक्त पेय पदार्थों पर है. इस संबंध में एफएसएसएआइ की बीयर और व्हिसकी समेत पेय पदार्थों के लिए मानक तय करने की योजना है. एफएसएसएआइ अगले दो महीने में […]
नयी दिल्ली. नूडल्स और अन्य खाद्य पदार्थों के खिलाफ कदम उठाने के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) की नजर अब बीयर, शराब जैसे एल्कोहल युक्त पेय पदार्थों पर है. इस संबंध में एफएसएसएआइ की बीयर और व्हिसकी समेत पेय पदार्थों के लिए मानक तय करने की योजना है. एफएसएसएआइ अगले दो महीने में एल्कोहल युक्त पेय पदार्थ के मानकों के बारे में मसौदा अधिसूचना लायेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘एल्कोहल और एल्कोहल युक्त पेय पदार्थ के लिये मानक तय करने को लेकर काम जारी है. अगले दो महीनों में एफएसएसएआइ मसौदा अधिसूचना लेकर आयेगा, जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया ली जायेगी.’