तीन दिन से लापता है महिला
मांडऱ मांडर के बझिंला गांव से तीन बच्चों की मां शांति देवी (30) 20 जून से लापता है़ इस संबंध में मांडर थाना में सनहा दर्ज कराया गया है़ उसके पति राजनंदन महली ने बताया कि शांति रविवार को मांडर साप्ताहिक हाट जाने की बात कह कर घर से निकली थी. उसके बाद से लापता […]
मांडऱ मांडर के बझिंला गांव से तीन बच्चों की मां शांति देवी (30) 20 जून से लापता है़ इस संबंध में मांडर थाना में सनहा दर्ज कराया गया है़ उसके पति राजनंदन महली ने बताया कि शांति रविवार को मांडर साप्ताहिक हाट जाने की बात कह कर घर से निकली थी. उसके बाद से लापता है. इधर, मांडर पुलिस ने बुधवार को टांगरबसली रेलवे स्टेशन के समीप से लावारिस हालत में पड़ी एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर की) बरामद की है. मोटरसाइकिल किसकी है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है.