हेमंत सोरेन ने किया बेवेल्स सैलून का उदघाटन
फोटो—राज वर्मारांची. जावेद हबीब के सैलून बेवेल्स का उदघाटन बुधवार को चर्च कॉम्लेक्स की दूसरी मंजिल पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. श्री सोरेन ने फेसियल कराया और संचालकों को सेवा शुरू करने के लिए बधाई दी. फ्रेंचाइजी पार्टनर केपी राजन और प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सैलून में प्रीमियम लग्जरी की सभी सुविधाएं […]
फोटो—राज वर्मारांची. जावेद हबीब के सैलून बेवेल्स का उदघाटन बुधवार को चर्च कॉम्लेक्स की दूसरी मंजिल पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. श्री सोरेन ने फेसियल कराया और संचालकों को सेवा शुरू करने के लिए बधाई दी. फ्रेंचाइजी पार्टनर केपी राजन और प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सैलून में प्रीमियम लग्जरी की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. हेयर कटिंग, स्टाइलिंग, कलरिंग, मेनीक्योर और पेडीक्योर की सेवाएं सैलून में मिलेगी. सैलून में एक्सपर्ट ब्यूटीशियन को रखा गया है. महिला और पुरुष दोनों की सेवाएं मिलेगी. ग्राहक फोन से बुकिंग करा सकते हैं. उदघाटन के मौके पर ग्राहकों को 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.