profilePicture

टेंपो-बाइक में भिड़ंत, तीन घायल…..ओके

फोटो :- 24 तोरपा 1 व 2 – घायल युवकतोरपा. थाना क्षेत्र के एरमेरे जंगल के समीप बुधवार को एक टेंपो व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार बिरता गांव निवासी सुमन तोपनो व सुजीत तोपनो तथा टाटी टुराटोली निवासी सेलेप आइंद घायल हो गये. तोरपा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:04 PM

फोटो :- 24 तोरपा 1 व 2 – घायल युवकतोरपा. थाना क्षेत्र के एरमेरे जंगल के समीप बुधवार को एक टेंपो व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार बिरता गांव निवासी सुमन तोपनो व सुजीत तोपनो तथा टाटी टुराटोली निवासी सेलेप आइंद घायल हो गये. तोरपा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सुमन व सुजीत अपने फूफा सेलेम को छोड़ने मोटरसाइकिल से उसके घर टाटी जा रहे थे. इसी बीच एनमेरे जंगल के समीप एक टेंपो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं टेंपो चालक गाड़ी लेकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस टेंपो चालक का पता लगाने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version