मुंबई. लोकप्रिय टीवी अभिनेता संजीत बेदी का बुधवार तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. प्रसिद्ध धारावाहिक ‘संजीवनी’ में डॉक्टर ओमी का किरदार निभानेवाले संजीत मस्तिष्क की किसी बीमारी के कारण पिछले कुछ समय से कोमा में थे. बॉम्बे हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने कहा, ‘वह 27 मई से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें आइसीयू में रखा गया था. दिल का दौरा पड़ने से बुधवार सुबह उनका निधन हो गया.’ संजीत के मित्र और टीवी कलाकार करणवीर वोहरा ने उनके निधन पर दुख जताया. करणवीर ने कहा, ‘वह करीब छह हफ्तों से कोमा में थे. उन्हें पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में और फिर बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह स्तब्ध करनेवाला है, क्योंकि उनके अस्पताल में भर्ती होने से पहले मेरी उनसे बात हुई थी और वह दुरुस्त लगे थे.’ एक और टीवी अभिनेता हितेन तेजवानी ने कहा, ‘यह दुखद है, मैं स्तब्ध हूं. मैं उनसे करीब छह साल से नहीं मिला, क्योंकि हम दोनों अपने अपने काम में व्यस्त थे. वह एक अच्छे अभिनेता और एक अच्छे दोस्त थे.’ शहर के मरीन लाइन्स इलाके में स्थित चंदनवाड़ी शवदाहगृह में दिन में करीब 11 बजे संजीत की अंत्येष्टि की गयी. संजीत ने ‘जाने क्या बात हुई’, ‘थोड़ी सी जमीं थोड़ा सा आसमां’, ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘कसौटी जिंदगी की’ समेत कई धारावाहिकों में काम किया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी है.
BREAKING NEWS
‘संजीवनी’ धारावाहिक के अभिनेता संजीत बेदी का निधन
मुंबई. लोकप्रिय टीवी अभिनेता संजीत बेदी का बुधवार तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. प्रसिद्ध धारावाहिक ‘संजीवनी’ में डॉक्टर ओमी का किरदार निभानेवाले संजीत मस्तिष्क की किसी बीमारी के कारण पिछले कुछ समय से कोमा में थे. बॉम्बे हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने कहा, ‘वह 27 मई से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement