रांची विवि में छात्र संघ चुनाव अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में
रांची. रांची विवि में छात्र संघ चुनाव अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है. विवि प्रशासन ने चुनाव की पूरी प्रकिया 16 अक्तूबर 2015 से पूर्व पूरा करने का निर्णय लिया है. बुधवार को चुनाव कमेटी की बैठक हुई. बैठक में 30 अगस्त 2015 तक इलेक्टोरल रोल पूरा करने के लिए सभी कॉलेजों […]
रांची. रांची विवि में छात्र संघ चुनाव अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है. विवि प्रशासन ने चुनाव की पूरी प्रकिया 16 अक्तूबर 2015 से पूर्व पूरा करने का निर्णय लिया है. बुधवार को चुनाव कमेटी की बैठक हुई. बैठक में 30 अगस्त 2015 तक इलेक्टोरल रोल पूरा करने के लिए सभी कॉलेजों को निर्देश देने का निर्णय लिया गया. कमेटी ने सभी कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभाग को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. बैठक में मतदाता सूची, चुनाव, मतगणना, शपथ ग्रहण कब व कैसे हो, इस पर विचार किया गया. चुनाव लिंगदोह कमेटी, सुप्रीम कोर्ट व यूजीसी के निर्देश के आलोक में ही होगा. बैठक में प्रोवीसी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.