एनएचएम निदेशक का कार्यकाल समाप्त
सेवा विस्तार की संचिका सीएम के पास वरीय संवाददातारांची. राष्ट्रीय उद्यान मिशन के परियोजना निदेशक डॉ प्रभाकर सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया. श्री सिंह को सेवा विस्तार या वैकल्पिक व्यवस्था तक कार्य करने देने के मामले पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका. श्री सिंह की संचिका मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजी गयी […]
सेवा विस्तार की संचिका सीएम के पास वरीय संवाददातारांची. राष्ट्रीय उद्यान मिशन के परियोजना निदेशक डॉ प्रभाकर सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया. श्री सिंह को सेवा विस्तार या वैकल्पिक व्यवस्था तक कार्य करने देने के मामले पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका. श्री सिंह की संचिका मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजी गयी थी. मुख्यमंत्री के पास गयी संचिका पर क्या निर्णय हुआ, इसकी जानकारी कृषि विभाग को नहीं दी गयी है. 24 जून की शाम तक कृषि विभाग ने डॉ सिंह मामले पर हुए निर्णय का इंतजार किया. श्री सिंह पर पूर्व में कई आरोप भी लगे हैं. देवघर में राष्ट्रीय उद्यान मिशन में हुई गड़बड़ी की जांच करने के लिए पूर्व कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्थल निरीक्षण भी किया था. स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने गड़बड़ी पायी थी. इसके बाद श्री सिंह को काम से हटा दिया गया था. इस मामले की जांच करने के बाद श्री सिंह को फिर एनएचएम में बहाल कर दिया गया है. श्री सिंह का चयन जेपीएससी के माध्यम से हुआ था.