22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी जन परिषद ने की सीएम को बरखास्त करने की मांग

आदिवासी जन परिषद की बैठकसंवाददाता रांची आदिवासी जन परिषद ने राज्य में आदिवासी-मूलवासी और राजनीतिक-सामाजिक विकास के मामलों में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री रघुवर दास को बरखास्त करने की मांग की है. बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. बैठक की अध्यक्षता प्रेमशाही […]

आदिवासी जन परिषद की बैठकसंवाददाता रांची आदिवासी जन परिषद ने राज्य में आदिवासी-मूलवासी और राजनीतिक-सामाजिक विकास के मामलों में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री रघुवर दास को बरखास्त करने की मांग की है. बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. बैठक की अध्यक्षता प्रेमशाही मुंडा ने की. सरकार से मांग की गयी कि आंध्र प्रदेश के तर्ज पर संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत स्थानीय नीति लागू की जाये, ताकि राज्य में आदिवासी-मूलवासी छात्रों का शत-प्रतिशत नियोजन हो सके. कुटे के विस्थापितों की जमीन वापस की जाये, धार्मिक जमीन को मुक्त कराया जाये. निर्णय लिया गया कि स्थानीय नीति की मांग के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ता 28 जून के झारखंड को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे. 30 जून को हूल दिवस पर सिदो-कान्हू पार्क में संकल्प दिवस मनाया जायेगा. बैठक में अभय भुटकंुवर, सिकंदर मुंडा, श्रवण लोहरा, हरिलाल मुंडा, चतुर बड़ाईक, फूलचंद पाहन, गोपाल बेदिया, कुनदरशी मुंडा व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें