आपदा प्रभावित को मंत्री ने दी सहायता राशि
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. 27 मई को आयी आंधी से प्रभावित लोगों के बीच बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सहायता राशि बांटी. श्री सिंह ने इस दौरान चुटिया पावर हाउस मोहल्ले के अनिल महतो को चार लाख रुपये का चेक सौंपा. मौके पर कर्नल संजय श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी प्रवीण प्रकाश, सत्यनारायण सिंह, राधेश्याम […]
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. 27 मई को आयी आंधी से प्रभावित लोगों के बीच बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सहायता राशि बांटी. श्री सिंह ने इस दौरान चुटिया पावर हाउस मोहल्ले के अनिल महतो को चार लाख रुपये का चेक सौंपा. मौके पर कर्नल संजय श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी प्रवीण प्रकाश, सत्यनारायण सिंह, राधेश्याम केसरी व धत्रधारी महतो आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि आंधी-पानी से चुटिया के अनिल महतो का घर गिर गया था, जिसमें उनकी ढाई वर्ष की पुत्री श्रुति कुमारी की मौत हो गयी थी.