मांडर: थाना क्षेत्र मे ब्रांबे कुष्ठ अस्पताल के समीप बुधवार को एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लुटेरों ने हथियार के बल पर दिन दहाड़े एक लाख रुपये लूट लिये. इस मामले को लेकर मांडर थाना में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है.
बताया जा रहा है कि रातू के काठीटांड़ स्थित एसकेएस माइक्रो फाइनांस कंपनी के दो कर्मचारी संदीप प्रसाद व विकास कुमार बुधवार को कार्यालय से एक लाख रुपये लेकर मोटरसाइकिल से रातू के पाली गांव गये थ़े वहां से कुछ लोगों से ऋण की वसूली व कुछ लोगों के बीच ऋण का वितरण कर बैग में करीब एक लाख एक हजार 500 रुपये लेकर मांडर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम मे कुष्ठ अस्पताल की चहारदीवारी के समीप पीछे से एक मोटरसाइकिल पर आये तीन लोगों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और पिस्तौल व डंडे का भय दिखा कर उनसे रुपये भरा बैग व एक मोबाइल लेकर भाग गये.
मांडर पुलिस लुटेरों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, इसी फाइनांस कंपनी के दो कर्मचारी से 11 मार्च को बुढ़मू थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी़ तब मोटरसाइकिल पर आये लुटेरों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों से करीब दो लाख 29 हजार रुपये लूट लिये थे.