बड़ा घाघरा में पिक अप वैन ने बच्ची को कुचला, उग्र हुई भीड़ पुलिस जीप फूंकी थानेदार को पीटा

रांची: डोरंडा स्थित बड़ा घाघरा पुल के निकट बुधवार की शाम छह बजे पिक अप वैन ने सड़क पार कर रही बच्ची हुलसी प्रधान (10) को कुचल दिया. वैन चालक गाड़ी सहित आर्मी छावनी में जा घुसा. इससे आक्रोशित उग्र भीड़ ने बच्ची का शव लाने गयी पुलिस की गश्ती जीप और एंबुलेंस को फूंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:39 AM
रांची: डोरंडा स्थित बड़ा घाघरा पुल के निकट बुधवार की शाम छह बजे पिक अप वैन ने सड़क पार कर रही बच्ची हुलसी प्रधान (10) को कुचल दिया. वैन चालक गाड़ी सहित आर्मी छावनी में जा घुसा. इससे आक्रोशित उग्र भीड़ ने बच्ची का शव लाने गयी पुलिस की गश्ती जीप और एंबुलेंस को फूंक दिया. दारोगा सीबी सिंह और अन्य सिपाहियों को पीट कर वहां से खदेड़ दिया.

थानेदार को पीट कर जख्मी कर दिया. उनकी इंडिगो कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां से गुजरनेवाले कम से कम 12 वाहनों में तोड़फोड़ की. कई वाहनों को उलट दिया. रात करीब 9.30 बजे डीसी और एसएसपी वहां पहुंचे. उनके आश्वासन पर मामला शांत हुआ.

कार्रवाई में देरी पर उग्र हुए लोग : इससे पहले दुर्घटना के बाद जैसे ही पुलिस एंबुलेंस लेकर वहां पहुंची, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर जमा हो गये. ये लोग आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई में देरी होने पर स्थानीय लोग उग्र हो गये. डोरंडा पुलिस की गश्ती जीप को आग के हवाले कर दिया. दारोगा सीबी सिंह और अन्य सिपाहियों को वहां से खदेड़ दिया.

डोरंडा के इंस्पेक्टर जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें जख्मी कर दिया. उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर आसपास खड़ी करीब 12 अन्य गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ गाड़ियों को उलट दिया. रात करीब आठ बजे सिटी एसपी जया रॉय सहित अन्य पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे. आक्रोशित लोग कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े थे. लोगों ने पुलिस के सामने एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया. पुलिस की ओर से 10 हजार रुपये मुआवजा और प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया गया. स्थानीय लोग डीसी- एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे. डीसी-एसएसपी के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.

खूंटी की थी बच्ची हुलसी
बच्ची हुलसी प्रधान खूंटी के मुंडा की रहनेवाली थी. बड़ा घाघरा निवासी भाभी सुमन प्रधान के पास रहती थी. बड़ा घाघरा स्थित उत्क्रमित प्राथमिकी विद्यालय में दूसरी वर्ग की छात्र था.

Next Article

Exit mobile version