झारखंड सेक्टर जुडो व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता संपन्न, कमांडेंट ने कहा…ओके
अनुशासन व विश्वास जगाता है खेलफोटो 1. सलामी लेते कमांडेंट रवींद्र भगत.फोटो 2. मार्च पास्ट करते खिलाड़ी.-जुडो व जिम्नास्टिक में 94 बटालियन विजेता खूंटी. अगर हम किसी सफल व्यक्ति को देखते है, तो केवल उसकी सफलता को देखते है. उक्त सफलता को पाने से पूर्व वह कितनी बार असफल हुआ है. यह कोई जानना नहीं […]
अनुशासन व विश्वास जगाता है खेलफोटो 1. सलामी लेते कमांडेंट रवींद्र भगत.फोटो 2. मार्च पास्ट करते खिलाड़ी.-जुडो व जिम्नास्टिक में 94 बटालियन विजेता खूंटी. अगर हम किसी सफल व्यक्ति को देखते है, तो केवल उसकी सफलता को देखते है. उक्त सफलता को पाने से पूर्व वह कितनी बार असफल हुआ है. यह कोई जानना नहीं चाहता है. असफलता का सामना किये बिना शायद ही कोई सफल होता है. उक्त बातें सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट रवींद्र भगत ने कही. वे कचहरी मैदान में गुरुवार को अंतर बटालियन(ग्रुप केंद्र प्रशासनिक) झारखंड सेक्टर जुडो व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कि खेल खिलाडि़यों में अनुशासन व विश्वास जगाने के साथ-साथ शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण का विकास भी करता है. प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों की 112 बटालियन, 218, 133, जीसी रांची, 81, 94 बटालियन के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया.जुडो में 94 बटालियन विजेता व 112 बटालियन उपविजेता तथा जिम्नास्टिक में 94 बटालियन विजेता व 218 बटालियन की टीम उपविजेता बनी. कमांडेंट रवींद्र भगत ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. बेहतर प्रस्तुति के लिए कोच हेजाज असदक व सबइंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्र सम्मानित किया गया. जुडो में धरम सिंह व जिमनास्टिक में सिद्धार्थ मिश्र को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कमांडेंट अनुराग राज ने किया. मौके पर सीएमओ डॉ रवींद्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट विजय शंकर सिंह, सहायक कमांडेंट सुनील शर्मा, इंस्पेक्टर अजीत अधिकारी, बालकृष्ण, विपिन झा,एम बारी, रवि कुमार, देवेश द्विवेदी, अचलाराम, उदय कुमार आदि उपस्थित थे.