अदनान ने ‘बजरंगी भाइजान’ फिल्म के एक गाने में दी सलमान को आवाज
मुंबई. अभिनेता सलमान खान की आने वाली ‘बजरंगी भाइजान’ फिल्म में दरगाह में फिल्माये गये एक विशेष गीत के लिए गायक अदनान सामी ने अपनी आवाज दी है. ‘भर दो झोली मेरी’ गीत कश्मीर के अश्मुकाम दरगाह में फिल्माया गया है और इस गीत मंे अदनान भी अतिथि भूमिका में नजर आयेंगे. निर्देशक कबीर खान […]
मुंबई. अभिनेता सलमान खान की आने वाली ‘बजरंगी भाइजान’ फिल्म में दरगाह में फिल्माये गये एक विशेष गीत के लिए गायक अदनान सामी ने अपनी आवाज दी है. ‘भर दो झोली मेरी’ गीत कश्मीर के अश्मुकाम दरगाह में फिल्माया गया है और इस गीत मंे अदनान भी अतिथि भूमिका में नजर आयेंगे. निर्देशक कबीर खान ने एक बयान में कहा है, हां, हमने कश्मीर के अश्मुकाम दरगाह पर ‘भर दो झोली मेरी’ की शूटिंग की है. ‘लिफ्ट करा दे’ गीत गाने वाले 45 वर्षीय गायक ने अंतिम बार गोविंदा-रणवीर के अभिनय से सजी ‘किल दिल’ फिल्म के लिए अपनी आवाज दी थी. ‘बजरंगी भाइजान’ फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी और हर्षाली मल्होत्रा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी.