profilePicture

उद्धव अपने पिता की तरह ‘उदार तानाशाह’ : मनोहर जोशी

मुंबई. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का मानना है कि शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को ‘उदार तानाशाह’ के गुण उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे से विरासत में मिले हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी में अपने को नजरंदाज किये जाने की धारणा का खंडन किया. शिव सेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 5:03 PM

मुंबई. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का मानना है कि शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को ‘उदार तानाशाह’ के गुण उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे से विरासत में मिले हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी में अपने को नजरंदाज किये जाने की धारणा का खंडन किया. शिव सेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री जोशी ने कहा, ‘बिल्कुल, यह उदार तानाशाह की शैली है. यही बालासाहब का अंदाज था और उद्धव ने भी समान शैली को अपनाया है.’ पिछले कुछ सालों से पार्टी में नजरंदाज किये जाने की धारणा पर उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई धारणा नहीं है. मैं सक्रिय हूं और अपना काम करता हूं.’ वर्ष 1966 में दिवंगत बाला साहब द्वारा स्थापित पार्टी के कामकाज के तरीकों में तब से लेकर अब तक आये बदलाव पर जोशी ने कहा, ‘मुख्य नेता अब बदल गये हैं. तब बाला साहब प्रमुख नेता थे और अब उद्धव मुख्य नेता हैं.’ उद्धव की नेतृत्व शैली पर उन्होंने कहा, ‘वह (उद्धव) हमेशा किसी भी प्रश्न का जवाब देने को तैयार रहते हैं. मैंने उन्हें सुना है. उन्हें विशिष्ट लोगों से बात करते भी देखा है. मैंने उन्हें एक खुले विचारों वाला व्यक्ति पाया है.’

Next Article

Exit mobile version