11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राय विवि में बीएससी एग्रीकल्चर व मास कॉम की भी पढ़ाई

झारखंड राय विश्वविद्यालयमुख्य संवाददाता @ रांचीझारखंड राय विश्वविद्यालय, कमड़े (रातू) में इस सत्र से बीएससी एग्रीकल्चर और बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन की भी पढ़ाई शुरू हो गयी है. इस वर्ष से बैचलर इन होटल मैनेजमेंट की भी पढ़ाई शुरू की गयी है. नामांकन प्रक्रिया शुरू है. इसके अलावा बीटेक, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल/मेकेनिकल/सिविल/केमिकल/इइइ/इसीइ/आइटी/माइनिंग) […]

झारखंड राय विश्वविद्यालयमुख्य संवाददाता @ रांचीझारखंड राय विश्वविद्यालय, कमड़े (रातू) में इस सत्र से बीएससी एग्रीकल्चर और बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन की भी पढ़ाई शुरू हो गयी है. इस वर्ष से बैचलर इन होटल मैनेजमेंट की भी पढ़ाई शुरू की गयी है. नामांकन प्रक्रिया शुरू है. इसके अलावा बीटेक, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल/मेकेनिकल/सिविल/केमिकल/इइइ/इसीइ/आइटी/माइनिंग) की पढ़ाई पहले से चल रही है. विवि में बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए की भी पढ़ाई हो रही है. नौकरीपेशा युवाओं के लिए भी एमटेक और एमबीए कोर्स की सुविधा है. शाम में या फिर सप्ताह के अंत में क्लास करने की व्यवस्था की है. पीएचडी कोर्स भी चल रहे हैं. ………………..500 रुपये में मिल रहा फॉर्म व प्रोस्पेक्टस किसी भी कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म 500 रुपये में मिल रहा है. जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है. फॉर्म विवि की वेबसाइट या विवि कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. नामांकन के लिए प्लस टू में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी है. एडमिशन के समय पासपोर्ट साइज चार फोटो, मार्क्स शीट, जन्म तिथि सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ के अलावा स्कोर कार्ड (नेशनल/स्टेट) लाना अनिवार्य होगा. विवि के अरनदीप दीवान के अनुसार बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स चार वर्ष, होटल मैनेजमेंट तीन वर्ष और मास कम्यूनिकेशन का कोर्स तीन वर्ष का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें