कर दाताओं की परेशानी कम करेगा सीबीडीटी

नयी दिल्ली. सीबीडीटी एक ऐसा माहौल तैयार करने पर काम कर रहा है, जहां एक करदाता की जिंदगी इतनी ‘आसान’ बन जाये कि उसे कभी भी आय कर विभाग का चक्कर काटने का मजबूर न होना पडे और कर भुगतान की बाधा ‘पूरी तरह से खत्म’ हो जाये. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की चेयरपर्सन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 6:04 PM

नयी दिल्ली. सीबीडीटी एक ऐसा माहौल तैयार करने पर काम कर रहा है, जहां एक करदाता की जिंदगी इतनी ‘आसान’ बन जाये कि उसे कभी भी आय कर विभाग का चक्कर काटने का मजबूर न होना पडे और कर भुगतान की बाधा ‘पूरी तरह से खत्म’ हो जाये. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की चेयरपर्सन अनिता कपूर ने कहा कि किसी के लिए आय के ऊपर कर चुकाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं नहीं हो सकता, पर सीबीडीटी कम से कम यह तय करने का प्रयास तो कर ही सकता है कि कर चुकानेवालों का विभाग के साथ अनुभव सुखद बने. उसे अपना एक राष्ट्रीय कर्तव्य पूरा करने में कटुता का अनुभव न हो.उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर विभाग को करों का संग्रह करना होता है. मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कोई संदेह हो सकता है. विभाग का काम ही कर संग्रह करना है और करों की अदायगी भी तकलीफदेह काम है, क्योंकि हर किसी को लगता है कि उसकी गाढ़ी मेहनत की कमाई उससे ली जा रही है. कपूर ने कहा कि हम किसी की कर की जिम्मेदी तो नहीं उठा सकते पर अब विभाग का प्रयास है कि ऐसा वतावरण बने जहां हम कर भुगतान की प्रक्रिया इतनी आसान कर सके कि अनुपालन का खर्च और कर अदायगी से जुड़ी दिक्कतें पूरी तरह से खत्म हो जायें

Next Article

Exit mobile version