सोने में गिरावट, चांदी में सुधार

एजेंसियां, नयी दिल्लीसोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट जारी रही. कमजोर वैश्विक रुख तथा घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 40 रुपये की गिरावट के साथ 26,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी. हालांकि, चांदी की कीमतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 6:04 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीसोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट जारी रही. कमजोर वैश्विक रुख तथा घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 40 रुपये की गिरावट के साथ 26,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी. हालांकि, चांदी की कीमतों को औद्योगिक इकाइयों की लिवाली का कुछ समर्थन मिला और इसकी कीमत 150 रुपये सुधर कर 36,550 रुपये प्रति किलो रही. बाजार सूत्रों ने बताया कि सोने की कीमतों में निरंतर गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर होना है.घरेलू बाजार न्यू यॉर्क में सोने का भाव 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,175 डॉलर प्रति औंस रह गया. सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, उठते शेयर बाजार की ओर धन निवेश का प्रवाह मुड़ने से भी बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 40-40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,750 रुपये और 26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. हालांकि, गिन्नी की कीमत 23,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत बनी रही. वहीं, चांदी तैयार की कीमत 150 रुपये के सुधार के साथ 36,550 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 95 रुपये के सुधार के साथ 36,205 रुपये प्रति किलो रही.

Next Article

Exit mobile version