फ्यूजन फेयर 29 और 30 को

फोटो लाइफ में ..फ्यूजन के नाम से…रांची. फ्यूजन फेयर का आयोजन 29 और 30 जून को होटल कैपिटोल हिल में होगा. देश भर के डिजाइनर शामिल होंगे. यहां 27 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. एक ही छत के नीचे रांची समेत दिल्ली, मंुबई, कोलकाता, बेंगलुरु व अन्य राज्यों के स्टॉल देखे जा सकते हैं. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:03 PM

फोटो लाइफ में ..फ्यूजन के नाम से…रांची. फ्यूजन फेयर का आयोजन 29 और 30 जून को होटल कैपिटोल हिल में होगा. देश भर के डिजाइनर शामिल होंगे. यहां 27 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. एक ही छत के नीचे रांची समेत दिल्ली, मंुबई, कोलकाता, बेंगलुरु व अन्य राज्यों के स्टॉल देखे जा सकते हैं. यहां डिजाइनर साड़ी, सूट, बैग, ज्वेलरी, बेडकवर, बच्चों के फैशन वीयर उपलब्ध होंगे. मेले की आयोजक प्रिया बुधिया और शिल्पा जैन ने बताया मेले में कोलकाता के प्रसिद्ध डिजाइनर आउटलेट रुद्राक्ष का स्टॉल उपलब्ध होगा. यहां ब्राइडल कलेक्शन के कई रेंज देखे जा सकते हैं. रांची की नीतू डारोलिया के क्ले गार्डन में हैंडमेड प्रोड्क्टस देखे जा सकेंगे. बेंगलुरु की डिजाइनर प्रति शाह के बेडशीट की पेशकश होगी. मेले का प्रवेश नि: शुल्क है.

Next Article

Exit mobile version