22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन के आरोपी दो इंजीनियरों को पांच साल की सजा

तसवीर राज वर्मा देंगेसंवाददातारांची : निगरानी के विशेष न्यायाधीश मो शाकिर की अदालत ने गबन से संबंधित मामले में राम विनोद सिन्हा (जेई) एवं आरके जैन (एइ) को पांच-पांच साल कारावास की सजा सुनायी है. दोनों को भादवि की धारा 409 के तहत पांच साल कारावास एवं 20-20 हजार जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं […]

तसवीर राज वर्मा देंगेसंवाददातारांची : निगरानी के विशेष न्यायाधीश मो शाकिर की अदालत ने गबन से संबंधित मामले में राम विनोद सिन्हा (जेई) एवं आरके जैन (एइ) को पांच-पांच साल कारावास की सजा सुनायी है. दोनों को भादवि की धारा 409 के तहत पांच साल कारावास एवं 20-20 हजार जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर छह माह साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी. इसके अलावा पीसी एक्ट की धारा 13 (1)(डी) के तहत दो साल की कारावास की सजा व 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर तीन माह की सजा भुगतनी होगी. यह मामला खंूटी थाना कांड संख्या 115/10 से जुड़ा है. निगरानी के विशेष लोक अभियोजक एके गुप्ता ने जानकारी दी कि खंूटी में संयुक्त सहकारिता भवन का निर्माण के लिए सरकार की ओर से चेक के द्वारा एक करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी थी. कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर 70 लाख की राशि लौटा दी गयी थी. 30 लाख से भवन निर्माण कराया जा रहा था. दोनों अभियुक्तों ने 30 लाख रुपये के काम पूरा होने की जानकारी विभाग को दी थी. पर खंूटी के उपायुक्त के द्वारा जांच कराये जाने पर पता चला कि सिर्फ छह लाख 90 हजार रुपये का काम कराया गया. शेष राशि का दोनों अभियुक्तों ने गबन कर लिया था. इस मामले में तीन अक्तूबर 2010 को मामला दर्ज कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें