निर्माण में अवैध रूप से बालू का उपयोग
बरवाडीह. बरवाडीह प्रखंड की बेतला पंचायत के अखरा गांव मंे बन रहे छात्रावास में संवेदक द्वारा अवैध बालू का उपयोग किया जा रहा है. बालू घाट नीलामी के बाद अब तक बालू घाट के मालिक को चलान नहीं दिया गया है. फिर भी योजना स्थल पर बालू का स्टॉक कर लिया गया है. ताकि बाद […]
बरवाडीह. बरवाडीह प्रखंड की बेतला पंचायत के अखरा गांव मंे बन रहे छात्रावास में संवेदक द्वारा अवैध बालू का उपयोग किया जा रहा है. बालू घाट नीलामी के बाद अब तक बालू घाट के मालिक को चलान नहीं दिया गया है. फिर भी योजना स्थल पर बालू का स्टॉक कर लिया गया है. ताकि बाद मंे अधिक दाम पर बालू न लेना पड़े. संवेदक ओरंगा नदी से अवैध रूप से बालू उठा रहे हैं.