विधायक के पक्ष में उतरी बसपा

हरिहरगंज. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के खिलाफ एसडीओ द्वारा लगाये गये आरोप के बाद बसपा विधायक के पक्ष में उतर गयी है. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहिद ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हुसैनाबाद एसडीओ उदयकांत पाठक हुसैनाबाद में लूट मचाना चाहते हैं, जब उनके खिलाफ नकेल कसने का प्रयास हो रहा है तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:04 PM

हरिहरगंज. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के खिलाफ एसडीओ द्वारा लगाये गये आरोप के बाद बसपा विधायक के पक्ष में उतर गयी है. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहिद ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हुसैनाबाद एसडीओ उदयकांत पाठक हुसैनाबाद में लूट मचाना चाहते हैं, जब उनके खिलाफ नकेल कसने का प्रयास हो रहा है तब वह विधायक के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसडीओ के खिलाफ बसपा व आम समर्थक लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेगी. वहीं एसडीओ पर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा. मौके पर प्रमुख सीताराम पासवान, प्रदीप मेहता, कृष्णा यादव, राजकुमार गौतम, प्रमोद रवि, सूरजमल राम, मथुरा राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version