लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार…..ओके

फोटो 15. लूटकांड में शामिल पकड़े गये अपराधी.खूंटी. गत वर्ष खूंटी के तिरला में सिंदरी बैंक के कर्मचारी सागर मुंडा के घर हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लूट में शामिल तीनों अपराधी क्रमश: सुधीर कश्यप(इट्ठे), प्रकाश नायक (बिरहू) व मुकेश महतो(तूतटोली) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:04 PM

फोटो 15. लूटकांड में शामिल पकड़े गये अपराधी.खूंटी. गत वर्ष खूंटी के तिरला में सिंदरी बैंक के कर्मचारी सागर मुंडा के घर हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लूट में शामिल तीनों अपराधी क्रमश: सुधीर कश्यप(इट्ठे), प्रकाश नायक (बिरहू) व मुकेश महतो(तूतटोली) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लूट के कई सामान बरामद हुए हैं. मालूम हो कि अपराधियों ने सागर मुंडा के घर से 40 हजार रुपये नकद समेत जेवरात लूट लिया था. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने 24 जून की रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के सरगना सुधीर कश्यप को बाजारटांड़ के समीप से गिरफ्तार किया. वह लूट के मामले में खूंटी जेल में बंद था. हाल ही में सुधीर जेल से छूटा था. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लूट में शामिल अपने दो साथियों (प्रकाश नायक व मुकेश महतो) के संबंध में जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. छापेमारी में थानेदार सहदेव प्रसाद भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version