पत्नी की गला रेतकर हत्या
हाजीपुर. एक व्यक्ति ने बुधवार रात सोते समय अपनी पत्नी की धारदार हथियार (हंसुआ) से गला रेत कर हत्या कर दी. यह घटना वैशाली जिला के कटहरा सहायक थाना अंतर्गत औराही गांव में हुई. कटहरा सहायक थाना अध्यक्ष शैलेस्वर कुमार ने गुरुवार को बताया कि मृतका नाम लीला देवी (36) है.उसके पति सुरेश महतो को […]
हाजीपुर. एक व्यक्ति ने बुधवार रात सोते समय अपनी पत्नी की धारदार हथियार (हंसुआ) से गला रेत कर हत्या कर दी. यह घटना वैशाली जिला के कटहरा सहायक थाना अंतर्गत औराही गांव में हुई. कटहरा सहायक थाना अध्यक्ष शैलेस्वर कुमार ने गुरुवार को बताया कि मृतका नाम लीला देवी (36) है.उसके पति सुरेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की संभावना है. पुलिस सुरेश महतो से पूछताछ कर रही है.