नागार्जुन कंस्ट्रक्शन के खिलाफ प्रोफेसर ने करायी प्राथमिकी
न ही सुरक्षा और न हीं है कोई सुविधा संवाददाता, रांची खेल गांव स्थित अपार्टमेंट में किसी प्रकार की सुरक्षा और सुविधा नहीं दिये जाने पर नागार्जुन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सीआइटी के प्रोफेसर अशोक राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह खेल गांव के नागार्जुन द्वारा बनाये गये अपार्टमेंट के ब्लॉक नंबर-24 के […]
न ही सुरक्षा और न हीं है कोई सुविधा संवाददाता, रांची खेल गांव स्थित अपार्टमेंट में किसी प्रकार की सुरक्षा और सुविधा नहीं दिये जाने पर नागार्जुन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सीआइटी के प्रोफेसर अशोक राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह खेल गांव के नागार्जुन द्वारा बनाये गये अपार्टमेंट के ब्लॉक नंबर-24 के फ्लैट नंबर 401 में रहते हैं. 15 जून ग्राउंड फ्लोर पर खड़े होकर ऊपर जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया, तो गेट खुल गया और वे नीचे गिर गये. काफी जख्मी होने के बाद किसी तरह से निकले और नर्सिंग होम में अपना इलाज कराया. इस मामले में उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना है कि अपार्टमेंट में किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं है. लिफ्ट में वर्किंग अलार्म समेत बिजली कटने पर कोई सुरक्षा अलार्म भी नहीं है. यहां इमरजेंसी लाइटस और इंटरकॉम की भी सुविधा नहीं है. कोई घटना होने पर पीछे के ब्लॉक वाले चिल्लाते रह जायेंगे, लेकिन सुरक्षा गार्ड नहीं आ पायेगा. क्योंकि सुरक्षा गार्ड मेन गेट पर होते हैं और वह पिछला ब्लॉक से काफी दूर है. कोट’नागार्जुन कंस्ट्रक्शन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. इसमें अपार्टमेंट में लापरवाही की बात सामने आयी है. पुलिस जांच कर रही है. शीघ्र ही वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. केएस आनंद, सदर थाना प्रभारी