नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार
संवाददाता, रांची सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर निवासी एक नाबालिग लड़की (13 वर्ष) के साथ उसी मुहल्ले के राजकुमार व एक अन्य युवक ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद दोनों ने दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना 23 जून की रात की […]
संवाददाता, रांची सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर निवासी एक नाबालिग लड़की (13 वर्ष) के साथ उसी मुहल्ले के राजकुमार व एक अन्य युवक ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद दोनों ने दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना 23 जून की रात की है. इस संबंध में नाबालिग की मां ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में भादवि की धारा- 376 व पोक्सो एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल ऑफेंट एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग का परिवार मूल रूप से चतरा के वशिष्टनगर का रहनेवाला है. क्या है मामलानाबालिग की मां ने प्राथमिकी में लिखा है कि उसकी सास बीमार है. उसे देखने वह पति के साथ चतरा गयी थी. 23 जून की शाम करीब छह बजे पड़ोसी युवक ने नाबालिग को गुटखा लाने भेेजा था. उसी दौरान राजकुमार व उसके साथी ने लड़की को पकड़ लिया और खेत की ओर ले गये. वहां दोनों ने उसके साथ जबरदस्ती की. उसे रात करीब 10 बजे तक रखा. उसके बाद उसे छोड़ दोनों फरार हो गये. राजकुमार नाबालिग के पड़ोसी का किरायेदार है. इधर, घटना के बाद जब नाबालिग के मामा ने राजकुमार से इस संबंध में पूछताछ की, तब उसने उसके साथ मारपीट की. उसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गये.