वरीय संवाददाता, रांची.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि झाविमो भटकाव के अंतिम पड़ाव पर है. बहती गंगा में हाथ धो रही है. बेहतर होता कि झाविमो-झामुमो के साथ विलय कर लेता. ऐसा होने पर झाविमो की राजनीति कुछ दिन और चल जायेगी. डॉ राय गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यसभा की एक सीट पर होनेवाले मध्यावधि चुनाव के लिए झामुमो ही जिम्मेवार है. उसने ऐसा उम्मीदवार बनाया, जो अपनी सीट खाली कर पश्चिम बंगाल भाग गया. विपक्षी दल बेवजह राज्यसभा चुनाव को विवादित बनाने में लगे हुए हैं. इनकी ओर से उम्मीदवार बनाना नापाक इरादे का द्योतक है. किसी राज्य में ऐसा नहीं होता है. जब स्थिति स्पष्ट होती है, तो मतदान की जरूरत नहीं पड़ती. इसमें क्षेत्रीय दल बाधक बनने का काम कर रहे हैं. भाजपा ने संसद की गरिमा को बरकरार रखने के लिए पत्रकार, बुद्धिजीवी और राजनेता एमजे अकबर को उम्मीदवार बनाया है. इनकी जीत सुनिश्चित है.जीत के समय प्रेमचंद्र व केडी सिंह, हार के समय हाजीझामुमो की ओर से हाजी हुसैन को उम्मीदवार बनाये जाने पर डॉ राय ने कहा कि विपक्षी दल जनता और यहां के अल्पसंख्यक समुदाय को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. जब जीत की बारी आयी तो केडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया. वहीं हार के समय हाजी हुसैन को उम्मीदवार बनाया. सौदा करने में विफल होने पर हाजी हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है. मेरी सलाह होगी की हाजी हुसैन मोहरा बनने की बजाये भाजपा उम्मीदवार एमजे अकबर को निर्विरोध जीतने का मौका दें.
BREAKING NEWS
बेहतर होगा झामुमो के साथ विलय कर ले झाविमो : रवींद्र राय
वरीय संवाददाता, रांची.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि झाविमो भटकाव के अंतिम पड़ाव पर है. बहती गंगा में हाथ धो रही है. बेहतर होता कि झाविमो-झामुमो के साथ विलय कर लेता. ऐसा होने पर झाविमो की राजनीति कुछ दिन और चल जायेगी. डॉ राय गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement