दारू चौक पर 11 हजार वोल्ट के तार पर गिरा पेड़
25 हैज5 में तार पर गिरा सूखा पीपल का पेड़.दारू. एनएच-100 पर स्थित दारू चौक के पास 11 हजार वोल्ट के तार पर पीपल का पेड़ गिर गया. इससे दो दर्जन गांवों में अंधेरा छा गया है. सौ मीटर बिजली का तार व दो पोल क्षतिग्रस्त हो गये. बिजली नहीं रहने से लोग परेशान हंै.कैसे […]
25 हैज5 में तार पर गिरा सूखा पीपल का पेड़.दारू. एनएच-100 पर स्थित दारू चौक के पास 11 हजार वोल्ट के तार पर पीपल का पेड़ गिर गया. इससे दो दर्जन गांवों में अंधेरा छा गया है. सौ मीटर बिजली का तार व दो पोल क्षतिग्रस्त हो गये. बिजली नहीं रहने से लोग परेशान हंै.कैसे घटी घटना : गुरुवार की सुबह तीन बजे भारी बारिश में सूखा पीपल का पेड़ बिजली के तार पर गिर गया. इससे खैरिका, छोटका इरगा, बड़का इरगा, बड़वार, चिरुआं, पिपचो, दारू डीह, सुलतानी, बासोबार, पेटो समेत कई गांव की बिजली प्रभावित हुई है. नंद किशोर प्रसाद उर्फ किशोरी ने बताया कि सूखे पेड़ को काटने के लिए वन विभाग को कई बार आवेदन दिया लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.