विभावि… छात्र सिंडिकेट का आयोजन
हजारीबाग. झारखंड विकास छात्र मोरचा, एआइडीएसओ, छात्र जागरण मंच एवं एसएफआइ ने 25 जून को विश्वविद्यालय परिसर मंें संयुक्त रूप से छात्र सिंडिकेट का आयोजन किया. बैठक में सेमेस्टर सिस्टम एवं सीबीसीएस सिस्टम का विरोध करने का निर्णय लिया गया. पार्ट वन में नामांकन रोकने, 28 जून से कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाने, मांगें पूरी […]
हजारीबाग. झारखंड विकास छात्र मोरचा, एआइडीएसओ, छात्र जागरण मंच एवं एसएफआइ ने 25 जून को विश्वविद्यालय परिसर मंें संयुक्त रूप से छात्र सिंडिकेट का आयोजन किया. बैठक में सेमेस्टर सिस्टम एवं सीबीसीएस सिस्टम का विरोध करने का निर्णय लिया गया. पार्ट वन में नामांकन रोकने, 28 जून से कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाने, मांगें पूरी नहीं होने पर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक मंे जेवीसीएम जिलाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, एआइडीएसओ से आशीष कुमार, युवा छात्र जागरण से जिलाध्यक्ष मोहम्मद, जमुद्दीन एवं सभी छात्र संगठनों के सदस्य उपस्थित थे.