झाविप्रप्र मंच की बैठक में कई निर्णय…ओके

तस्वीर 01 मंच की बैठक में शामिल लोगपिपरवार. झारखंड विस्थापित प्रभावित प्रतिरोध मंच, पिपरवार-एनके एरिया की बैठक पंचवटी सभागार में गुरुवार को मो आशिक अली उर्फ बाढ़ो मियां की अध्यक्षता मंे हुई. मौके पर प्रबंधन से ग्रामीण विस्थापितों की लंबित नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास के मामलों के त्वरित निष्पादन करने की मांग की गयी. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:06 PM

तस्वीर 01 मंच की बैठक में शामिल लोगपिपरवार. झारखंड विस्थापित प्रभावित प्रतिरोध मंच, पिपरवार-एनके एरिया की बैठक पंचवटी सभागार में गुरुवार को मो आशिक अली उर्फ बाढ़ो मियां की अध्यक्षता मंे हुई. मौके पर प्रबंधन से ग्रामीण विस्थापितों की लंबित नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास के मामलों के त्वरित निष्पादन करने की मांग की गयी. साथ ही भविष्य में ग्रामीण विस्थापितों पर अत्याचार या झूठे मुकदमे में फंसाने जैसी घटना की पुनरावृत्ति होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. बैठक में प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में मंच की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर लखन कुमार महतो, प्रेम सागर मुंडा, सुखी गंझू, निर्मल उरांव, मो असलम, अर्जुन गंझू, मो ताज, लखन कुमार महतो, प्रीतम महतो, फागु गंझू, राजेंद्र कुमार गंझू, मो क्यूम, मो असलम, बरतू मुंडा, विश्वनाथ मुंडा, बहुरा मंुडा, देवनारायण गंझूूू, मो कासिम उर्फ मुन्ना, कामेश्वर राम, जानकी महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version